top of page
Search

जन्माष्टमी 2025 - राशि के अनुसार पूजा के सुझाव और मंत्र


राशि (Zodiac Sign)

पूजा / भोग (Puja / Offerings)

विशेष मंत्र (Special Mantras)

लाभ (Benefits)

मेष (Aries)

सुबह स्नान के बाद लाल पुष्प और मिश्री अर्पित करें

ॐ श्रीकृष्णाय नम:

आत्म-विश्वास, करियर में उन्नति, बाधा दूर

वृषभ (Taurus)

सफेद माखन और शक्कर का भोग लगाएं

ॐ गोविन्दाय नम:

प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिरता

मिथुन (Gemini)

तुलसी पत्ते और पीले फूल अर्पित करें

ॐ वासुदेवाय नमः

वाणी में मिठास, व्यापार वृद्धि, मानसिक शांति

कर्क (Cancer)

दूध और केसर मिला माखन का भोग लगाएं

ॐ देवकीनन्दनाय नमः

पारिवारिक सुख, स्वास्थ्य में सुधार

सिंह (Leo)

सोने/पीतल पात्र में पंचामृत से अभिषेक करें

ॐ माधवाय नम:

मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता

कन्या (Virgo)

हरे रंग की वस्तु (पान, हरी मिठाई) का भोग लगाएं

ॐ दामोदराय नमः

कार्य में समस्या दूर

तुला (Libra)

राधा-कृष्ण की तस्वीर पर गुलाब के फूलचढ़ाएं

ॐ राधाकृष्णाय नमः

प्रेम, वैवाहिक जीवन में सुधार

वृश्चिक (Scorpio)

लाल चंदन और मिश्री अर्पित करें

ॐ पार्थसारथये नमः

नकारात्मक शक्तियाँ दूर

धनु (Sagittarius)

पीले वस्त्र, पीले मीठे चावल का भोग, श्रीमद् भगवद्गीता का 12वां अध्याय पाठ करें

ॐ केशवाय नमः

भाग्य, धार्मिक कार्यों में सफलता

मकर (Capricorn)

काले तिल और गुड़ का भोग, गरीब बच्चों को माखन-रोटी खिलाएं

ॐ यदुनाथाय नमः

जीवन में स्थिरता, नौकरी-व्यवसाय प्रगति

कुंभ (Aquarius)

श्वेत पुष्प और मिश्री जल में मिलाकर अर्पित करें

ॐ मधुसूदनाय नमः

मानसिक शांति, रिश्तों में मिठास

मीन (Pisces)

पीले पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें

ॐ जगन्नाथाय नमः

आध्यात्मिक उन्नति, कर्ज मुक्ति, मनोकामना पूर्ति


 
 
 

Comments


bottom of page