top of page

 

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो ऐसे व्यक्ति को हर क्षेत्र में असफलता ही मिलती है, जीवन में अनेक कष्ट भोगने पड़ते हैं। पितृ दोष के कारण ख़ास कर संतान और धन से सम्बंधित दिक्कते बनी ही रहती है।

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो उसे पितृ दोष निवारण पूजा करनवाने  से अवश्‍य ही लाभ होता है। पितृ दोष के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए ही यह पूजा की जाती है। पितृ दोष निवारण पूजा के प्रभाव से जीवन की सारी बाधाएं और मुश्किलें दूर होने लगती है। संतानहीन जातकों को पितृ दोष निवारण पूजा करनवाने से संतान की प्राप्ति होती है। गृहस्थ जीवन और कामकाज में आ रही सभी समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ घर में धन-धान्य और सुख- समृद्धि की प्राप्ति होने लगती है।

 

PITRA DOSH SHANTI PUJAN

₹11,000.00Price
Excluding Sales Tax
    bottom of page